केन्द्रीय जल आयोग की टीम पहुंची पुनपुन,स्वच्छता की दिलायी शपथ

965
0
SHARE

IMG-20170325-WA0004

सुधीर मधुकर.पटना. देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के अपील के आलोक में इन दिनों पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.इसी के तहत  पुनपुन स्थित शहीद रामानंद रामगोविन्द सिंह पार्क घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया.जिसके तहत स्थानीय स्कूली बच्चों व आम लोगों को स्वच्छता की महता पर प्रकाश डाला गया.

इस मौके पर मौजूद जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय दिल्ली के उपायुक्त टी एस मेहरा, सलाहकार योगेन्द्र सिंह, सूबे के गंगा बाढ़ नियंत्रणं आयोग के अध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा, मुख्य अंभियता सुधीर कुमार साहु  समेत अन्य ने उपस्थित लोगों से कहा कि महात्मा गांधी ने सिर्फ राजनैतिक आजादी की कल्पना नही की थी बल्कि वे चाहते थे कि हमारा देश स्वच्छ एवं विकसित देश बने.उनका आजादी का सपना तो साकार हो गया मगर देश स्वच्छता के प्रति कभी गंभीर नही हो सका, न ही इसके लिए किसी के द्वारा सार्थक प्रयास ही किया गया .वक्ताओ ने कहा कि फिलवक्त देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस दिशा दिन रात कार्य किया जा रहा है .इस अभियान में देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि उनके इस अभियान को सफल बनाये .इसी के तहत हमारा मंत्रालय स्वच्छता पखवाड़ा पूरे देश
में चला रखा है.पुनपुन का नाम धार्मिक रूप से अपने अलग रूप से जानी जाती है .जहां लोग अपने पितरो का पहला पिंडदान करते है .इसी बजह से इस अभियान को यहां से शुरू किया गया है .उन्होने मौके पर मौजूद स्कूली बच्चो समेत आवाम को स्वच्छता का शपथ दिलायी .मौके पर पुनपुन पंचायत के मुखिया सदगुरू प्रसाद, सीओ अंजनी कुमार सिन्हा, मधुसूदन कुमार , सुदामा पांडेय, बिमल सिंह, उदय कुमार एवं प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

 

LEAVE A REPLY