केन्द्र सरकार SC/ST के अधिकारों के सरंक्षण के लिए प्रतिबद्ध-उपमुख्यमंत्री

921
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एससी,एसटी सर्वदलीय विघायकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दलितों के अधिकारों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा उनके किसी भी अधिकार में किसी प्रकार की कटौती नहीं होने देगी। भाजपा दलितों के लिए प्रोमोशन में आरक्षण व अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन का समर्थन करती है परंतु दलित आरक्षण में क्रीमी लेयर का कभी पक्षघर नहीं रही है।

श्री मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 5-5 जजों की दो बेंच ने जब नौकरियो के लिए एससी,एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के पक्ष में फैसला दिया तो उसे समीक्षा के लिए 7 जजों की बेंच में अपील कर केन्द्र सरकार ने फिलहाल लागू करने से इनकार कर दिया है। भाजपा अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के पक्ष में है और केन्द्र सरकार इस दिशा में भी पहल कर रही है।

इसी प्रकार भाजपा नेतृत्व की केन्द्र सरकार ने दलित अत्याचार निवारण अधिनियम में 23 नई धाराएं जोड़ कर उसे पहले से और कठोर बनाया तथा जब सुप्रीम कोर्ट ने कुछ धाराओं को शिथिल किया तो कानून में संशोधन कर उन्हें पुनस्र्थापित किया।

सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच ने 9 वीं अनुसूची में शामिल विषयों की भी न्यायिक समीक्षा का हाल ही में निर्णय दिया है। ऐसे में दलित अधिकारों के संरक्षण के लिए जो भी उचित पहल होगी उसे केन्द्र सरकार अख्तियार करेगी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के संविधान प्रदत्त अधिकारों में किसी प्रकार की कटौती नहीं होने देगी।

 

LEAVE A REPLY