केन्द्रीय कैबिनेट का फैसला झारखंड लागू,लालबत्तियों पर रोक

880
0
SHARE

Police

संवाददाता.रांची.केन्द्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में लिये गये फैसले को देखते हुए झारखंड में भी वीआईपी वाहनों में बत्तियों का दिखना अब इतिहास बन जाएगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में सभी सरकारी वाहनों से रंगीन बत्ती(लाल/नीला) को तत्काल हटाने का आदेश दिया है।

झारखण्ड राज्य में वाहन के अग्र शीर्ष भाग में ड्यूटी के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र में फायर बिग्रेड वाहन में फ्लैसर युक्त नीली बत्ती ,पीसीआरवैन्स,पायलट वाहन में बहुरंगी-नीली, सफेद व लाल बत्ती, एम्बुलेंस में बैंगनी ग्लास के साथ ब्लींकर युक्त लाल बत्ती लगाने का आदेश यथावत रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी वाहन में किसी भी तरह का रंगीन बत्ती का प्रयोग नहीं होगा।

 

LEAVE A REPLY