मोकामा विधायक अनंत सिंह पर लगा रहेगा सीसीए

959
0
SHARE

13_05_2016-anantsingh21

संवाददाता.पटना.पटना उच्च न्यायलय के फैसले से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को झटका लगा है.पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह के उस याचिका को खारिज कर दिया.कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा उनके ऊपर लगाये गए सीसीए को जायज ठहराया. और अनंत सिंह की याचिका को खारिज कर दिया.

कोर्ट ने उनके खिलाफ आपराधिक मामलों को देखते हुए याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया.गौरतलब है कि बिहार सरकार ने अनंत सिंह पर सीसीए लगाया था. अनंत सिंह ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीसीए लगाने को चुनौती दी थी. लेकिन कोर्ट ने राहत नहीं दी.कोर्ट ने सीसीए जारी रखा.

LEAVE A REPLY