ब्रह्मेश्वर मुखिया के कातिलों की जानकारी देनेवाले को सीबीआई देगा 10 लाख

926
0
SHARE

download-1

संवाददाता.पटना.रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया के कातिलों की जानकारी देनेवाले को मिलेगा 10 लाख का ईनाम.हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीआई ने इस आशय का इश्तेहार चिपकाया है.2012 में सुबह टहलने निकले मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.घटना के चार वर्षों बाद भी हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई सीबीआई की टीम.

सीबीआई ने इश्तेहार चिपका कर घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि अनुसंधान के क्रम में आठ व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.अगर किसी को इस हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारी हो तो नीचे दिए गए फोन नंबरों पर सीबीआई अपराध शाखा,पटना को सूचित करने का कष्ट करें.इस कांड के खुलासे के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देनेवाले को सीबीआई द्वारा 10 लाख का नकद इनाम दिया जाएगा और उनका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा.

LEAVE A REPLY