कार दुर्घटना में खगडिया डीएम की पत्नी घायल,नौकरानी की हुई मौत

1228
0
SHARE

2e926de4-986e-4600-9d1a-2525497bb9c7

संवाददाता.सुपौल.अहले सुबह सुपौल में एक बड़ी दुर्घटना हुई.  एनएच 57 पर बांस चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सचिव एवं  खगडिया डीएम साकेत कुमार  की पत्नी सहित कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए. डीएम के घर काम करनेवाली मेड की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. कार के ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हैं.

दुर्घटना के बाद सुपौल डीएम और एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.  घटना प्रतापगंज थानाक्षेत्र की है. डीएम की पत्नी को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल ड्राईवर को पटना भेजा गया है. और जिसकी मौत हुई है वो डीएम साहब के यहाँ काम करने वाली हॉउस मैड थी.

LEAVE A REPLY