कैंसर रोगियों के लिए लंगर संजीवनी के सामान– राजपाल

911
0
SHARE

003

सुधीर मधुकर.फुलवारी. महाबीर कैंसर संस्थान में कैंसर रोगियों को एक शाम का निःशुल्क भोजन देने की योजना का शुभारम्भ राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने किया है | उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह योजना कैंसर मरीजों के लिए संजीवनी के समान है | इस संस्थान में जिस तरह से कम खर्च में आधुनिक तरीकों से ईलाज मरीजों के लिए किया जाता है,वरदान साबित हो रहा है |

संस्थान के आचार्य कुणाल ने कहा कि आगामी हनुमान जयंती पर दो व रामनवमी से तीन शाम का निःशुल्क भोजन दिया जाएगा | कैंसर मरीजों को 300 रूपये में एक यूनिट खून उपलब्ध कराया जाता है,जो देश में ऐसा कहीं भी नहीं है | 18 वर्ष से कम उम्र के कैंसर मरीजों को 15 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है | बिहार सरकार 60 हजार और केंद्र सरकार डेढ़ लाख कैंसर मरीजों को ईलाज के लिए अनुदान देती है | आंजनेय आहारिका में सस्ते दर पर मरीजों के सहयोगियों को भोजन के साथ अन्य समान दी जाती है | कार्यक्रम का संचालन संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मगनदेव नारायण सिंह ने किया | इस मौके पर इमारत-ए-शरिया के नाजिम अनिसुर्रहमान कासमी,डॉ.विजय गहलोत,विजय शंकर दुबे,रमेश लाल आदि मौजूद थे |

LEAVE A REPLY