सांसद बक्सर जिला की जगह भागलपुर को दे रहे तरजीह-भरत मिश्रा

1259
0
SHARE

download-2

राजन मिश्रा.बक्सर.जदयू नेता भरत मिश्रा ने अपने एक  बयान मे कहा  है कि बक्सर के वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे बक्सर जिले की जगह अपने गृह जिले भागलपुर के विकास पर अधिक जोर दे रहे है जो इस जिले के लोगो से छलावा है.
इन्होने बताया कि इनके कथनी और करनी मे बहुत अंतर है. आखिर क्या कारण है जो 30 माह बीत गया और बक्सर के लिये अब तक कोई नई पहल इनकी तरफ से नही की गई है खासकर जिले के ग्रामीण एंव दियारा के लोग उपेक्षित है. केन्द्र में बहुमत की सरकार है तो मेरा मानना है कि अब तक भागलपुर से  आए चौबे जी सिर्फ भागलपुर को ही स्मार्ट सिटी बनाने का पहल क्यो कर रहे है. इस जिले मे क्या कमी थी जो ये भागलपुर के बारे मे सोच रहे है. इससे ये साफ हो जाता है कि चौबे जी खाते है बक्सर के और गा रहे है भागलपुर के लिये. जिले की जनता को इनसे यह उम्मीद नही थी. इन्हे अपने काम  के तरीके और नजरिए को बदलना होगा  ताकि लोगो का विश्वास बना रहे.

LEAVE A REPLY