बक्सर डीएम के ओएसडी ने की आत्महत्या

1467
0
SHARE

राजन मिश्रा.बक्सर.डीएम के ओएसडी,भू-अर्जन पदाधिकारी तौकिर अकरम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित उनके आवास पर रविवार सुबह उनकी लाश पंखे से लटका पाया गया.

श्री अकरम ने बीपीएससी की 42वीं परीक्षा में उतीर्ण होकर बिहार प्रशासनिक सेवा में आए थे.वे सेवानिवृत आईएएस फैज अकरम के भांजा थे.इनका पूरा परिवार पटना स्थित फुलवारी शरीफ में रहता है.घटना के समय इनकी पत्नी फुलवारी में थी उनके साथ सिर्फ मां थी.

सूत्रों की माने तो श्री अकरम इनदिनों काफी परेशान थे.भूअर्जन पदादिकारी की हैसियत से इनपर कई आरोप लगे थे और विभागीय जांच चल रही थी.इसी सिलसिले में शनिवार को पटना से लौटे थे.अपने सुसाइडल नोट में उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

LEAVE A REPLY