गिरिडीह में बस-ट्रक में टक्कर,दस यात्री घायल

1491
0
SHARE

bus-truck

संवाददाता.गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना अन्तर्गत प्रतापपुर में सुबह एक निजी यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस पर सवार दस यात्री घायल हो गये.

इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार बुंदेला नामक यात्री बस धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी, इसी दौरान प्रतापपुर गांव के निकट उसकी टक्कर ट्रक से हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि यात्री बस ट्रक के पीछे तेज गति से चल रही थी इसी बीच प्रतापपुर के पास बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार दस यात्री घायल हो गये. घायलों में दो की हालात नाजुक है और उन्हें चिकित्सा के लिए धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक की गलती की वजह से बस की टक्कर ट्रक से हुई और दस यात्री इसमें घायल हो गये.

LEAVE A REPLY