बीएसएनएल ने लांच किया नया डाटा प्लान

1164
0
SHARE

3ef3f66a-e19e-45d0-83b6-8cc343d099c9

निशिकांत सिंह.पटना.भारत संचार निगम ने आज बिहार के लिए नए टैरिफ प्लान लांच किया. बीएसएनएल के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने संचार सदन में नया टैरिफ प्लान लांच करते हुए कहा कि अब उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट यूज कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि लैंड लाईन सेवा लेने के लिए अब लोगों को फीस माफ कर दिया है. तथा अब कोई फीस नहीं लगेगा कनेक्शन लेने में. साथ ही लैंड लाईन से उपभोक्ता रविवार को बीएसएनएल के कोई भी मोबाईलल व लैंडलाईन पर निःशुल्क कॉल का लाभ ले सकेंगे.

उन्होंनें नये डाटा प्लान 1099 रू का 30 दिनों के लिए लांच किया जिसमें फूल स्पीड डाऊनलोडिंग असीमित एक माह तक कर सकेंगे.डाटा प्लान 549 में 10 जीबी डाटा 30 दिनों तक के लिए उपभोक्ता यूज कर सकेंगे.156 का प्लान इसमें उपभोक्ता दस दिनों तक  2जीबी डाटा का पैक पर अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकेंगे. इस अवसर पर अशोक कुमार, केके सिंह,व एस आर शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे

LEAVE A REPLY