बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद का इस्तीफा

1017
0
SHARE

download (6)

संवाददाता.पटना.टॉपर्स घोटाले के संदर्भ में पहले मुख्यमंत्री से फटकार फिर मामले पर पुलिस पूछताछ के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. रिजल्ट में उनकी भूमिका पर सवाल उठने के बाद वे भी जांच के दायरे में आ गए थे.

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुलाकर उन्हें फटकार लगायी थी. पुलिस ने भी छः घंटे तक उनसे पूछताछ की थी.सूत्रों के अनुसार पुलिस लालकेश्वर प्रसाद को हिरासत में भी ले सकती है. इससे पहले बिहार सरकार उन्हे नोटिस देकर कहा था कि आपको बर्खास्त क्यों न किया जाए.

इधर, साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ व रूबी रॉय फरार है. उनके घर पुलिस नोटिस लेकर गई थी लेकिन घर पर कोई नहीं था. एसआईटी ने जीए कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट रही शैल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है.

LEAVE A REPLY