ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी एके47 के साथ गिरफ्तार

1690
0
SHARE

Butcher-of-Bihar-295x200_bb (1)

संवाददाता.पटना.रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त नंदगोपाल उर्फ फौजी एके47 के साथ पकड़ा गया.फौजी पर बिहार सरकार ने 50 हजार का ईनाम रखा था. पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे जमुई से पकड़ने में सफलता प्राप्त की. वह बिक्रमगंज के योगिया गांव का रहने वाला है.        मालूम हो कि ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह उर्फ मुखियाजी की हत्या 1 जून 2012 में आरा के कतिरा में अहले सुबह कर दी गई थी.

मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्याकांड का खुलासा हो सकता है. यह फौजी एके47 के साथ दूसरी बार पकड़ा गया गया है. इससे पहले वह 1998 में भी एके47 के साथ पकड़ा गया था तो पाकिस्तान से हथियार लाने की बात कही थी. ब्रह्मेश्वर हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है.

फौजी पर हत्या के कई संगीन मामले दर्ज है. जमुई के किसी कंस्ट्रक्शन साइट से गिरफ्तार किया गया है. भोजपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

LEAVE A REPLY