बीपीएल ललन चौधरी कितने दानवीर…बताया मोदी ने

833
0
SHARE

IMG-20170610-WA0033

संवाददाता.पटना.खुद तो बीपीएल लेकिन करोड़ों की संपति दान में दे दी.ऐसे दानवीर ललन चौधरी के बारे में शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने प्रेस वार्ता में विस्तार से बताया.उन्होंने बताया कि ‘दानवीर ललन चौधरी बीपीएल ने हेमा यादव को भी 68 लाख की जमीन दान में दे दी.‘

प्रेस वार्ता में सुशील मोदी ने निम्न बिंदुओं को सामने रखा.

* दानवीर ललन चौधरी, पंचायत सियाडिह, पोस्ट लकड़ी दरगाह,बड़हरिया, सीवान ने केवल राबड़ी देवी को ही 30 लाख 80 हजार की मकान सहित 2.5 डिसमिल जमीन दान में नहीं दी बल्कि कुछ अन्य लोग भी है जिनको दान कर ललन चौधरी ने पुण्य कमाया है।

*ललन चैधरी चौधरी ने 25 जनवरी 2014 को राबड़ी देवी को 2.5 डिसमिल जमीन दान में दी थी।

* इसके मात्र 18 दिन बाद श्री चौधरी ने 62 लाख की 7.75 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद की 5वीं बेटी हेमा यादव को दान में दे दी।

* श्री चौधरी ने यह जमीन 29 मार्च 2008 को विशुनदेव राय पिता स्व0 देवकी राय से मात्र 4 लाख 21 हजार में खरीदा था।

* यानि 8 वर्ष में जमीन का मूल्य लगभग 15 गुणा बढ़ गया यानि 4 लाख 21 हजार की जमीन का मूल्य 62 लाख दिखाया गया।

* ललन चौधरी ने केवल 62 लाख की जमीन ही हेमा यादव को नहीं दिया बल्कि 6 लाख 28 हजार 575 रूपया का स्टाम्प ड्यटी तथा निबंधन शुल्क भी चलान से एसबीआई पटना मुख्यालय शाखा में नगद जमा कराया।

*  ललन चौधरी ने दान देते समय डीड में लिखा है‘The Donor (Lalan) is very close to the Donee (Hema) for a long time & the Donee is also financially helping……… desire to make gift his said property’

* यानि ललन चौधरी ने मात्र 18 दिन में कुल एक करोड़ की सम्पति राबड़ी देवी और उनकी 5वीं बेटी हेमा यादव को दान कर दिया।

* ललन चौधरी, सियाडिह पंचायत में बीपीएल  सूची में शामिल है तथा इन्हें इंदिरा आवास भी आवंटित हुआ जिसके पैसे से इन्होनें गाँव में मकान बनाया है।

*  ललन चौधरी के बारे में गाँव के लोगों ने बताया कि 20 वर्षो से लालू जी के खटाल में जानवारों को चारा खिलाने का काम करता है।

* आखिर ललन चौधरी बी0पी0एल0 के पास एक करोड़ की सम्पति कहाँ से आई जिसकी आज कीमत पांच करोड़ से कम नहीं है?

*  ललन चौधरी ने करोड़ों की सम्पति क्यों राबड़ी देवी एवं हेमा यादव को दान कर दी?

* आखिर हेमा यादव ने क्या आर्थिक मदद की जिसके एवज में ललन चौधरी बी0पी0एल0 ने करोड़ों की सम्पति दान कर दिया?

* आखिर क्यों लालू प्रसाद आज तक ललन चौधरी को मीडिया के समक्ष हाजिर नहीं कर पाए?

* विशुन देव राय एवं रत्नेश्वर यादव के परिवार के सदस्यों को रेलवे में नौकरी या अन्य काम के एवज में लालू प्रसाद के विश्वस्त नौकर ललन चौधरी बी0पी0एल0 के नाम से वर्ष 2008-2009 में पटना शहर की अत्यंत कीमती जमीन मुफ्त में लिखवा ली गई।

* इस करोड़ों की जमीन को 6 साल बाद ललन चौधरी से दान लिखवाकर राबड़ी देवी एवं हेमा यादव को वापस परिवार के कब्जे में कर लिया गया।

 

LEAVE A REPLY