बोलेरो व ट्रक के बीच सीधी टक्कर,छह की मौत

1362
0
SHARE

18 DSC 4 (1)

संवाददाता.रांची.लोहरदगा-हेसल रोड में बुधवार की सुबह करीब पांच बजे वाहन दुर्घटना में लातेहार निवासी एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक मैयत में भाग लेने छत्तीसगढ़ के बटकैला जा रहे थे। सभी लोग बोलरो गाड़ी में सवार थे। हाईस्पीड बोलेरो की टक्कर दस चक्के वाले बॉक्साइट लदे ट्रक से हो गई, जिसके बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी। अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है। मृतकों में मौलाना अजीमुद्दीन, मो. रशिद, आसमा बीबी, मो.वशीम और दो अन्य लोग शामिल है।

LEAVE A REPLY