प्रखंड कृषि पदाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

966
0
SHARE

dsc-882

संवाददाता.हजारीबाग.झारखंड की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद को दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी की गिरफ्तारी उनके हजारीबाग आवास से की।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दरिया पंचायत के मुखिया बसंत कुमार मेहता से 42 डोभा निर्माण के बाद भुगतान के एवज में पचास हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। रिश्वत की पहली किस्त के रूप में दस हजार रूपये लेते एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के आवास पर छानबीन के क्रम में करीब डेढ़ लाख रूपये की भी बरामदगी हुई। एसीबी अधिकारी इन्दू भूषण ओझा ने बताया कि डोभा की संचिका आगे बढाने के लिए प्रति डोभा बारह सौ रुपये की मांग  कृषि पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने की थी।

LEAVE A REPLY