कालाबाजारी के चावल लदा ट्रक जब्त

955
0
SHARE

e19cd8fc345b688646e71da5ef3341df

संवाददाता.सुपौल.कालाबाजारी के 100 बोरी चावल सहित ट्रक जब्त किया गया और वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ व सीओ ने यह कार्रवाई की.आरोप है कि लौकहा पंचायत के जन वितरण के डीलर राम ना. यादव कालाबाजारी कर रहे थे.पिछले तीन माह से लाभुकों को आनाज नही दे रहा था.यह मामला भपटियाही थाना क्षेत्र कोढ़नी गांव का है.

LEAVE A REPLY