बिपिन रावत सहित सभी शहीदों के सम्मान में भाजयुमो की श्रद्धांजलि

795
0
SHARE
BJYM

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने भारत मां के अमर सपूत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य वीर सैन्य अधिकारियों के सम्मान में वार मेमोरियल दानापुर कैंट में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
इस मौके पर भाजयुमो बिहार प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने  सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि ऐसे देश भक्तों का असमय जाना गहरी क्षति है जो कभी नही भरी जा सकती है। हम उनके गौरवशाली जीवन से प्रेरणा प्राप्त करेंगे और राष्ट्र सेवा के लिए खुद को समर्पित करेंगे। भाजयुमो बिहार के सभी कार्यकर्त्ता जिला केंद्रों के युद्ध स्मारक व शहीद स्मारक पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इस मौके पर भाजयुमो पटना ग्रामीण अध्यक्ष अंशुमान कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा,जितेंद्र सिंह,आशीष सिन्हा,अमित ठाकुर,कोषाध्यक्ष आयुष राय,विकास सिन्हा,प्रवक्ता जयंत राय, सन्नी श्रीवास्तव,सूरज पांडे,निरंजन,श्रवण सिंह,सुमित श्रीवास्तव,रवि केसरी,विजय कुमार,कुंदन कुमार,शिवम कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY