भाजपा का नीतीश को ऑफर,जरूरत पड़ी तो बाहर से समर्थन

904
0
SHARE

nitish-kumar

संवाददाता.पटना.बिहार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच भाजपा ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ी तो भाजपा नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है.

बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि नई परिस्थितियों में अगर बिहार में राजनीतिक अस्थिरता आती है तो बिहार के विकास को ध्यान में रखते हुए भाजपा बिना सरकार में शामिल होते हुए सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है.

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर विपक्ष द्वारा इस्तीफे का दबाव और राजद द्वारा तेजस्वी के इस्तीफे के इंकार के बाद नीतीश कुमार के सामने द्विविधा की स्थिति बनी है.तेजस्वी को बर्खास्त करते हैं तो राजद समर्थन वापसी का निर्णय ले सकता है और वर्तमान परिस्थितियों में नीतीश मामले को टालते हैं तो खुद विवादों से घिर जाएंगें.खासकर भ्रष्टाचार पर उनके जीरो टॉलरेंस की घोषणा पर सवाल उठाएं जाएंगें जिसका जवाब देना मुश्किल हो जाएगा.

 

LEAVE A REPLY