भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का जिलास्तरीय धरना

883
0
SHARE

bjp11

संवाददाता.पटना. 17 मई (बुधवार) को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में धरना का कार्यक्रम रखा गया है.प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, किसानों की समस्याओं व बिजली की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी की ओर से धरना दिया जा रहा है।

श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है । विकास के सारे कार्य ठप है और भारत सरकार द्वारा दी जा रही राशि को खर्च करने में पूरी तरह विफल रही है । इन तमाम मुद्दों को लेकर पटना में आयोजित धरना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बिहार विधान मंडल भाजपा विधायक दल के नेता सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता शामिल होंगे । वहीं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय गया में, विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता डा0 प्रेम कुमार दरभंगा में, सांसद अश्विनी कुमार चौबे बक्सर में धरना में शामिल होंगे। प्रदेश के सांसद, विधायक एवं पदाधिकारीगण भी विभिन्न जिलों में आयोजित धरने में भाग लेंगे। श्री कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में धरना में शामिल होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY