भाजपा कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल के जीवन से सीख ले-अमित शाह

897
0
SHARE

15940386_1388326794535057_6959203006615177714_n

संवाददाता.पटना.जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय से संबंधित पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी पंडित जी के जीवन से सीख लें.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में बड़े-बड़े काम किए.उन्होंने संघ प्रचारक के रुप में देश-समाज की समस्याओं के समाधान के जो ऊपाय बताए वे आज भी उपयोगी है.

मंगलवार को पटना पहुंचे अमित शाह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पं दीनदयाल उपाध्याय के जीवन,विचार,बौद्धिक संवाद और आलेखों के संपूर्ण संकलन “संपूर्ण वाड्गमय”के लोकार्पण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि पंडितजी समन्वय की राजनीति को आगे बढाने में विश्वास रखते थे.आजादी के बाद की सरकारों की नीतियों पर पश्चिमी देशों का प्रभाव था.ऐसे समय में एक वैकल्पिक चिंतन की जरुरत महसूस की गई.उसी जरुरतों को पूरा करने के लिए संघ की स्थापना की गई.

इससे पूर्व पटना पहुंचने के बाद अमित शाह पहले तख्त हरिमंदिर जाकर मत्था टेका और भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य के प्रमुख नेताओं से बातचीत की.एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे अमित शाह का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.उनके स्वागत में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय,केन्द्रीय मंत्री-रविशंकर प्रसाद,गिरिराज सिंह,राधा मोहन सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता सुशील मोदी,नंदकिशोर यादव सहित बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY