भाजपा सोशल मीडिया व आईटी के जिला संयोजकों की हुई घोषणा

908
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के दिशानिर्देशों पर भाजपा सोशल मीडिया टीम व आईटी टीम ने नए कलेवर में ढलना शुरू कर दिया है.गुरूवार को सोशल मीडिया व आईटी के प्रदेश संयोजक मनन कृष्णा द्वारा प्रदेश के सभी 45 सांगठनिक जिलों के जिला संयोजकों की घोषणा की गयी.

इस मौके पर सभी नवनियुक्त संयोजकों को शुभकामना देते हुए भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख मनन कृष्णा ने कहा “ कोरोना संकट को देखते हुए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सोशल मीडिया का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. यही वजह है कि इस बार संयोजकों के चयन में उनके राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ प्रोफेशनल अनुभव रखने वालों को भी तरजीह दी गयी है. कोरोना संकट के कारण बाहर पढने वाले बिहार के अनेकों छात्र भी हमारे संपर्क में हैं, जो पार्टी से जुड़ कर राज्य और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं. इन सभी युवाओं को जोड़ने में हमारे जिला संयोजक बन्धुओं की काफी अहम भूमिका रहने वाली है. इसके अलावा जल्द ही हमारे मंडल और शक्तिकेंद्र स्तर भी संयोजकों व अन्य कार्यकर्ताओं का चयन कर लिया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू भी हो चुकी है. हमारा उद्देश्य जल्द से जल्द बूथ स्तर तक अपने संगठन को ले जाना है, जिससे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके.”

 

LEAVE A REPLY