आपातकाल पर भाजपा-जदयू नेताओं को बोलने का अधिकार नहीं-राजद

875
0
SHARE

संवाददाता.पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा और जदयू जैसे  दलों के नेताओं को आपात काल पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है ।

राजद नेता ने कहा कि आज आपातकाल से भी बदतर स्थिति हो गई है । इस बात को खुद भाजपा के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी भी स्वीकार चुके हैं । 25 जून 1975 की रात को तो एक वैधानिक प्रक्रिया के तहत देश में आपातकाल लागू किया गया था । आज तो स्थिति यह है कि बगैर आपातकाल लागू किये हीं लोगों के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है । आज सरकार के गलत नीतियों का बिरोध करने को भी ” राष्ट्र द्रोह ” माना जाता है । राष्ट्र भक्ति का मतलब एक व्यक्ति की भक्ति हो गई है ।

राजद नेता ने कहा कि 1977 में बनी जनता पार्टी की सरकार में तत्कालीन जनसंघ और वर्तमान मे भाजपा के नेताओं के रवैये से जेपी काफी मर्माहत हो गये थे जो कि उनके मौत का कारण बना। जेपी जगजीवन राम जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन जनसंघ से जुडे नेताओं के विरोध के कारण यह संभव नहीं हो सका ।

राजद नेता ने कहा कि आज देश और प्रदेश की हालत देखकर जेपी की देवात्मा यह देखकर  कराह रही होगी कि अपने आप को जेपी आन्दोलन का नेता कहने वाले लोग कैसे रात के अंधेरे में जनादेश की डकैती करते हैं , पैसा और पद का प्रलोभन देकर बिरोधी दलों को तोड़ने का काम करते हैं और झूठ तंत्र का सहारा लेकर जनतंत्र का गला घोंट रहे हैं । राजद नेता ने कहा कि अपनी जुबान पर जेपी का नाम लेने के पहले भाजपा और जदयू नेताओं को आज ” आपात काल दिवस ” पर अपने गुनाहों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए ।

 

LEAVE A REPLY