भाजपा जो कहती है वो करती है- संजय जायसवाल

772
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बक्सर एवं आरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और लोगों से एनडीए के समर्थन की अपील की। डॉ संजय जायसवाल ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ जिन्ना की वकालत करने वाले को टिकट देने वाली पार्टी है तो दूसरी तरफ मुड़कटवा गिरोह है। ये गठबंधन न हमें समझ आ रहा है न जनता को समझ आ रहा है।

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए केवल चार दलों का गठबंधन नहीं है बल्कि बिहार के विकास का गठबंधन है, यह गठबंधन उस विश्वास का है कि बिहार में सुशासन राज हमेशा स्थापित रहेगा। यह गठबंधन उस उम्मीद का है कि पिछले कई वर्षों से बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के कार्य कर रही है।डबल इंजन की सरकार जितनी तेजी से चल रही है उतना बिहार का विकास हो रहा है। अगला 5 वर्ष बिहार के विकास का स्वर्णिम काल होगा।

राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे तो बिहार में ऐसे दल का शासन था जिसको दुनिया में दो ही उद्योग आता था एक अपहरण उद्योग और दूसरा हत्या उद्योग इसके अलावा तीसरा कोई उद्योग नहीं था। कांग्रेस घोटाले को ही अपना फर्ज समझती है। आज ये सभी घोटालेबाज और अपराधी गिरोह बनाकर एनडीए के शासन को चुनौती दे रहे हैं लेकिन बिहार की जनता समझदार है, मैं हर कार्यकर्ता और जनता से अपील करता हूं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत बनकर इन सभी का संहार करिए, आप अपने वोट से इनको जवाब दीजिए।

डॉ. संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर भी जोरदार प्रहार किया। उन्होंने किया कि जो 10वीं पास न कर सके वो 10 लाख नौकरी देने का दावा करते हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि पंजाब जहां कांग्रेस की सरकार है वहां एक साल में केवल 16 हजार नौकरियां क्यों दी गई ?

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के साथ आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है, भाजपा जो कहती है वो कर के दिखाती है। एनडीए शासन आने के बाद अपहरण व हत्या उद्योग बंद हो गए, हमने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के भ्रम में न आएं, मोदी जी के साथ वहीं है जो एनडीए के साथ है बाकी सब फर्जी हैं, ‘बाकी सब वोटकटवा हैं उनसे सावधान रहिए’।

 

 

LEAVE A REPLY