बिहार के हितों को छोड़ दिल्ली में जमा है राज्य कैबिनेट-नंदकिशोर

907
0
SHARE

unnamed (1) (4)

संवाददाता.पटना.भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने राज्य सरकार पर हमला किया है.नन्दकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य मंत्रिमण्डल में शामिल जदयू के अधिकांश मंत्री एमसीडी के चुनाव प्रचार के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई की राशि उड़ा रहे हैं.उन्हें मालूम होना चाहिए कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुरीद हो चुकी है और वह किसी भी दल का खूंटा एमसीडी के चुनाव में गाड़ने तक नहीं देगी.

श्री यादव ने आज यहां कहा कि सरकार में शामिल जदयू कोटे के मंत्रियों को बिहार के हितों की कतई चिंता नहीं है.20 अप्रैल 2017 को मंत्रिपरिषद् की बैठक में जदयू कोटे के अधिसंख्य मंत्रियों की अनुपस्थिति बताती है कि जनहित में होने वाले फैसलों के प्रति उनकी दिलचस्पी दिनों दिन घटती जा रही है. मंत्रिमंडल में शामिल जदयू कोटे के 12 में से आठ मंत्री और पचास से अधिक विधायक एक सप्ताह से एमसीडी के चुनाव प्रचार के नाम पर दिल्ली में जमे हैं, उनकी मौज-मस्ती पर सूबे की गरीब जनता की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अनावश्यक रूप से खर्च हो रहा है.

श्री यादव ने कहा कि दिल्ली में जदयू का कोई आधार नहीं है। न सांसद है न विधायक और न ही संगठन। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पहले तो 272 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया लेकिन प्रत्याशी उतारे 101 क्षेत्रों में है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि दिल्ली विधान सभा के चुनाव में उनके चेहरे को दिल्ली की जनता रिजेक्ट कर चुकी है और उनके उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बची। यही कारण है कि चुनाव प्रचार के मैदान से वे दूर हैं. नीतीश कुमार के विश्वासघाती रवैये से वरिष्ठ नेता शरद यादव तो पहले से ही किनारा थाम चुके हैं. कांग्रेस ने भी दूरी बना रखी है.राजद कोटे के मंत्रियों पर लगे आरोप से नीतीश कुमार का कन्नी काटना स्पष्ट संकेत है कि एमसीडी के चुनाव में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में चल रही तेज आंधी के आगे जदयू बुरी तरह उड़ जायेगा. बिहार की गरीब जनता की राशि के दुरूपयोग का हाय तो लगना ही है.

LEAVE A REPLY