बिहार के लोग अपने बच्चों को स्तरीय शिक्षा के लिए झारखंड भेजेः रघुवर दास

1474
0
SHARE

1461561_726970467396807_2470421194689224238_n

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार की खराब शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला है. रघुवर दास ने कहा कि बिहार शिक्षा का भंडार रहा है. बिहार प्राचीन काल से शिक्षा के लिए जाना जाता है लेकिन वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. रघुवर दास ने कहा कि बिहारी भाई अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए झारखंड भेजें.

बिहार में इंटर टॉपर घोटाला सामने आने के बाद पहली बार रघुवर दास ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.  रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार आप के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देगी. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में शिक्षा की उत्तम व्यवस्था है. यहां उच्च कोटि की पढ़ाई होती है.

राजनीतिक पंडितों की माने तो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहली बार नीतीश कुमार पर हमलावर तेवर में दिखे. अबतक नीतीश कुमार शराब पर झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते रहें है. पहली बार रघुवर दास ने बिहार सरकार पर हमला किया है.

LEAVE A REPLY