छात्रों के भविष्य से खेल रही है बिहार सरकारःभाजयुमो

1463
0
SHARE

nitin_navin

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा है कि राज्य में इंटर के 12 लाख छात्रों में से 8 लाख परीक्षार्थियों का फेल होना राज्य की बदहाल और चौपट शिक्षा व्यवस्था का परिचायक है । इस प्रकरण में एक बड़े घोटाले की बू आ रही है ।

युवा मोर्चा  की प्रदेश शाखा की ओर से इंटर के परीक्षा फल में हुई गड़बड़ियों और जानकारी लेने इंटर कौंसिल के कार्यालय के समक्ष पहुंचे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में गुरूवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर विशाल धरना दिया गया । धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करते हुए मोर्चा की ओर से राज्य व्यापी आन्दोलन करने का एलान किया है । उन्होंने कहा कि इंटर साईंस और आर्ट्स के परीक्षा फल से पूरे देश में बिहार की मेघा की तौहीनी हुई है । इस साल देश के नामी तकनीकी संस्थानों में बिहार के छात्रों का नामांकन तो नहीं होगा, पटना विश्वविद्यालय के किसी भी कालेज में एडमीशन नामुमकिन है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रमंडल स्तर पर नौ स्थानों में अंकों के रिटोटलिंग की बात कही जो विभाग की कार गुजारियों पर परदा डालने वाला है । इसलिए राज्य के सभी जिलों में कापियों की रिचेकिंग की व्यवस्था हो वह भी निःशुल्क । युवा मोर्चा सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव करेगी ।

बिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अंधेर नगरी है, चारो तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है । पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा घोटाला । इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम ने बिहार के शिक्षा विभाग की कलई खोल दी है । निरक्षर पास हो रहा है और पढ़ा-लिखा फेल छात्र और युवाओं का असल विकास शिक्षा ही है । भाजपा विधायक डा0 संजीव चैरसिया ने कहा कि बिहार के अब तक इतिहास में सबसे भ्रष्ट षिक्षा मंत्री अशोक चौधरी साबित हुए हैं । बिहार के छात्र दूसरे प्रदेशों में बिहार का परचम लहराते हैं जबकि यहां मूल शिक्षा को चौपट करने में राज्य सरकार लगी है । वर्तमान षिक्षा व्यवस्था के माहौल से राज्य की जनता मर्माहत है ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में लगे हैं । इन्हें छात्रों की शिक्षा की कोई चिंता नहीं । इंटर परीक्षा के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है । वैसे लोगों को इस काम में लगाया है जो दूसरे प्रदेशों में काली सूची में हैं । इसका जवाब राज्य की जनता को देना होगा । नीतीश कुमार अपने सिद्धान्त और नैतिकता को तिलांजलि दे चुके हैं । धरना की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन एवं संचालन दुर्गेष कुमार सिंह ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया । धरना को संबोधित करने वालों में पटना महानगर अध्यक्ष सीता राम पाण्डेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, कुमार राघवेन्द्र, पटना ग्रामीण अध्यक्ष अनिल पासवान, भारतेन्दु मिश्रा, राम बाबू प्रसाद, प्रवीण यादव, बलिराम सिंह, अमित प्रकाश बबलू, धर्मेन्द्र तिवारी, आनंद पाठक, प्रमोद सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, विनय सिंह, हिमांशु यादव, जितेन्द्र सिंह, सीमांत शेखर, मुकेश यादव, अमित ठाकुर, अंशुमान कुमार, राकेश पाण्डेय, रौशन कुमार, चंदन भारद्वाज, अमित पाण्डेय सहित हजारों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

SHARE
Previous articleएसबीआई से दिनदहाड़े 17 लाख रुपये की डकैती
Next articleएनआईओएस की परीक्षा में महिलाओं ने किया पुरूष से बेहतर प्रदर्शन
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY