14 फरवरी से बिहार संपूर्ण रूप से अनलॉक

629
0
SHARE
Bihar unlocked

संवाददाता.पटना.आगामी 14 फरवरी से बिहार संपूर्ण रूप से अनलॉक होगा।कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रकार के लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।
  इसकी जानकारी ट्विट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी।उन्होंने ट्विट पर लिखा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।अब कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन की प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होगीं।स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने के लिए जिला पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने,सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क के प्रयोग का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY