बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति गठित,नए लोगों को तरजीह

1566
0
SHARE

bjp11

निशिकांत सिंह.पटना.भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रदेश कार्यसमिति में नये लोगों को अधिक तरहीज दी है.पहले से जो पदाधिकारी थे उन्हे हटा दिया गया है तो कुछ को कार्यसमिति में भी स्थान नहीं दिया गया है.प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी कमेटी में 11 उपाध्यक्ष, दो संगठन मंत्री,चार महामंत्री,दस मंत्री,नौ प्रवक्ता बनाए हैं,वहीं कार्यसमिति में 71 लोगों को शामिल किया है और 14 स्थाई आमंत्रित सदस्य व 124 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं.

नई कमेटी में विनय सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,मिथिलेश तिवारी,श्यामा सिंह,निवेदिता सिंह, संजय जयसवाल,रामनारायण मंडल,रवीन्द्र चरण यादव,शिवेश राम,गोपाल जी ठाकुर, देवेश कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है,तो नागेन्द्र जी व शिवनारायण महतो को संगठन महामंत्री बनाया गया है.वही प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह,राधामोहन शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी व सुशील चौधरी को बनाया गया है.पार्टी ने अनिल सिंह, केके ऋषि,अर्जुन सहनी,रामलखन सिंह,तुराज सिन्हा,रूपनारायण मेहता, डीएन मंडल, प्रवीण तांती,सजल झा,पिंकी कुशवाहा, अमृता भूषण को मंत्री बनाया है.

पार्टी ने दिलीप जयसवाल को कोषाध्यक्ष बनाया है एवं सह कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी व अभय गिरि बनाये गए हैं.पार्टी ने राजीव रंजन, विश्वमोहन चौधरी, नवल किशोर यादव,संजय टाईगर,विजय सिन्हा,प्रेमरंजन पटेल,अजफर शम्मी,नवीन कुमार सिंह,आनंद झा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.प्रदेश मिडिया प्रभारी अशोक भट्ट,राकेश कुमार सिंह,राजीव रंजन व पंकज सिंह को बनाया है.

वहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितीन नवीन को,किसान मोर्चा के अखिलेश सिंह, महिला मोर्चा के अनामिका सिंह,सुबोध पासवान को अनु. जाति मोर्चा, जयनाथ चौहान को पिछड़ा वर्ग एवं तुफैल कादरी को अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बनाये गए है. वही विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रबंधन का कार्य देख चुके सत्पाल नरोत्तम को चुनाव प्रबंधन विभाग का संयोजक बनाया है तो सुधीर शर्मा को राजनैतिक प्रतिपुष्टि और प्रतिक्रिया विभाग तो सुखदा पांडेय को साहित्य निर्माण विभाग का प्रभार दिया गया है.

LEAVE A REPLY