बिहार भाजपा के अगले अध्यक्ष कौन?आज होगी घोषणा

873
0
SHARE

mangal-pandey-630x400

संवाददाता.पटना.भाजपा कोर कमिटी की बैठक आज दिल्ली में होने वाली है,जिसमें नये अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश में 19 जिलाध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी है. पार्टी आलाकमान कभी भी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकता है. मंगल पांडेय का कार्यकाल पूरा हो चुका है. हालांकि यह उनका पहला कार्यकाल है है. ऐसे में पार्टी का एक वर्ग उन्हे दूसरे कार्यकाल देने के पक्ष में नहीं है, तो एक खेमा देने के पक्ष में है.

दिल्ली के लिए प्रदेश के नेता रवाना हो चुके है. कोर कमेटी में नये अध्यक्ष के साथ साथ संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी. आज की बैठक में कोर कमेटी के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, सांसद डा. सीपी ठाकुर, अश्वनी कुमार चौबे, संगठन महामंत्री नागेन्द्र, रेणु देवी व शिवनारायण सिंह शामिल है.

 

LEAVE A REPLY