भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर चोरी,मामला बाढग्रस्त गांव का

2857
0
SHARE

pawan-singh_647_090715090221

संवाददाता.आरा.भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायक पवन सिंह के पैतृक घर में चोरी हो गई. इस संबंध में फिल्म अभिनेता ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. पवन सिंह का घर बाढग्रस्त इलाके में आता है.बाढ़ आने के कारण घर के लोग आरा में रह रहे थे. गांव में कोई नहीं था तो चोरों ने आराम से चोरी का अंजाम दिया.

गांव में बाढ़ आने के कारण पवन सिंह के पैतृक गांव मझौवा में कोई नहीं था. पवन सिंह ने नगर थाना चोरी होने से संबंधित एक मामला दर्ज कराया है.पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के जाने माने हस्ती हैं. वे सिंगर,एक्टर तो है ही इसके अलावे कई एलबम उनका रिलिज हुआ है जो सुपर डूपर हिट रहा है.

LEAVE A REPLY