भारतीय सेना विश्व की सबसे बेहतरीन सेवाओं में एक– मानक

877
0
SHARE

04ph_liv02_pat_livelive2ll (1)

सुधीर मधुकर.दानापुर. भारतीय सेना विश्व की सब से बेहतरीन सेवाओं में एक मानी जाती है | इसलिए भारतीय सेना में जुड़ने का हम सबों को गौरव प्राप्त है | इसलिए हमें किसी भी कीमत पर अपने देश के साथ साथ रेजिमेंट के गौरव को कायम रखना है | यह बातें बिहार एवं झारखण्ड सब एरिया के मेजर जनरल एसएस मानक ने बीआरसी के पीटी मैदान, दानापुर कैंट में आयोजित सैनिकों के पासिंग आउट परेड में कहीं |

उहोंने कहा की आज से आप सबों को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है | एक आदर्श नागरिक के साथ साथ एक अच्छे कर्तव्यनिष्ठ सैनिक की तरह ड्यूटी करनी है | देश को सेना पर जो भरोसा है, उस पर खरा उतरना होगा | इस मौके पर कसम पैरेड में 149 वीं बैच के 114 जवानों को दंडपाल ले.कर्नल योगेश सिंह ने शपथ दिलायी | इस के लिए पैरेड कमांडर अमित कुमार को ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया | सिपाही अखिलेश कुमार ( बेस्ट फायरिंग ),आलोकि मुर्र को बेस्ट पीटी ,और ऑल ओवर बेस्ट पुरस्कार एसएस चंदेल को देकर पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर कमान्डेंट ब्रिगेडियर एन राज कुमार ( एसएम ),उप समादेष्टा कर्नल यशवंत कूपर, कर्नल जीएस चरण देव सिंह,प्रशिक्षण कमांडर कर्नल दीदी स्वाइन,मेजर कर्णवीर शहादरा,नायक सूबेदार मुकुल किरकी आदि मौजूद थे |

 

 

LEAVE A REPLY