भागलपुर के नवगछिया में राजद नेता की हत्या

1350
0
SHARE

A hoodie brandishes a replica heckler and koch handgun August 23

संवाददाता.भागलपुर.भागलपुर में अज्ञात अपराधियों ने नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद व राजद नेता विनोद यादव की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी. दिन दहाड़े अपराधियों ने नगर पंचायत के वार्ड पार्षद रसलपुर निवासी विनोद यादव की सुबह लगभग 7 बजे रेल ढाला के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत है गई.घटना की खबर पुरे नवगछिया में जंगल की आग की तरह फैल गई.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हमवावर तीन बाईक से छः की संख्या में थे. उनके पास रायफल जैसे हथियार भी था. गोली मारकर एनएच 31 की तरफ भागने में सफल रहें.

इस घटना ने नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में व्यापक सनसनी फैल गयी. लोगों में भारी दहशत है. पुलिस घटना स्थल पर जांच पडताल में जुटी है. आस-पास के लोगों से पूछ ताछ कर रहीं है.

LEAVE A REPLY