बेटा करे नाबालिक से बलात्कार,बाप मांगे वोट.

2387
0
SHARE

download (1)

संवाददाता.पूर्णिया.बाप घर घर वोट मांगे फिर रहे हैं और बेटा पर अभी से पावर का ऐसा नशा चढा है कि नाबालिक बच्ची पर अपनी मर्दगानी दिखाने लगे हैं.घटना पूर्णिया जिले की है.जिले के मीरगंज थाना के रंगपुरा की नौ साल की नाबालिक के साथ बलात्कार की घटना सामने आयी है. नाबालिक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद लडकी की हालत नाजुक बनी हुई है. बलात्कार का आरोपी मो. गुड्डू फरार है. गुड्डू के पिता शेख अजीमुद्दीन पंचायत चुनाव में सरपंच चुनाव में प्रत्याशी है.

जानकारी के अनुसार लड़की जब बागीचा में आम का टिकोला चुनने गई थी तब आरोपी ने वहां उसे अकेला पाकर मुंह में कपड़ा ठुंसकर दुष्कर्म किया. लड़की के अचेत होने पर वह फरार हो गया. मवेशी चराने वाले कुछ लोगों की नजर लड़की पर पड़ी जिसने घटना की सूचना परिजनों को दी. इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी युवक मो. गुड्डू कई मामलों का आरोपी रह चुका है. गुड्डू के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट का भी मामला दर्ज है.बेटा बलात्कारी और अपराधी तो बाप सरपंच का चुनाव लड़ रहा है जो जीतकर पंचायत वालों को न्याय दिलाएगा.

LEAVE A REPLY