बेखौफ अपराधी ने जमीन कारोबारी को मारी गोली

850
0
SHARE

A hoodie brandishes a replica heckler and koch handgun August 23

संवाददाता.रांची.बेखौफ अपराधियों ने रांची के जमीन कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी. अहले सुबह हटिया थानाक्षेत्र में बाईक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी को खदेड़कर गोली मार दी. जमीन कारोबारी एतवा पाहन अपने घर के पास टहल रहे थे तभी अराधियों ने गोली मारी. इससे पहले भी कारोबारी पर जानलेवा हमला हो चुका था.

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जमीन कारोबारी एतवा पाहन अपने घर के पास थे. इसी दौरान उन्होंने एक बाईक को अपने तरफ आते देखा, बाईक पर सवार को देखकर भागने लगे. इसी दौरान बाइक से एक व्यक्ति नीचे उतरा और काफी पास से तीन गोलियां मार दी. गोली मारकर अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग गए.

गोली लगने के बाद तुरंत आनन फानन में एतवा पाहन को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रांची में अभी हाल ही में 20 जून को भी अपराधियों ने जमीन कारोबारी की हत्या की थी. हत्या के पीछे जमीन का कारोबार या लेन देन हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

LEAVE A REPLY