बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता को गोलियों से भूना

890
0
SHARE

13924919_1235100606524344_8134198120025673885_n

विकास कुमार.पटना.आज शाम को बेखौफ अपराधियों ने गोला रोड में भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक जायसवाल को गोलियों से भून दिया. जायसवाल अपने आवास पर बैठे हुए थे तभी अपराधियों ने ताबड़-तोड़ चार गोलियां अशोक जायसवाल पर चला दी. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

अशोक जायसवाल पिछले विधानसभा चुनाव के समय निर्दिलीय चुनाव भी लड़े थे. जायसवाल पटना ग्रामीण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी रहे है. पार्टी के अन्य पदों पर कार्य किए है. उधर पुलिस ने इस संबंध में अबतक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना की तहकीकात की जा रही है. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि छापेमारी जारी है. अपराधियों को जल्द पकड लेंगे औऱ साजिश पर से पर्दा जल्द उठ जाएगा.

 

LEAVE A REPLY