रेललाईन और कार्यस्थल के पास फूलों की सुन्दरता और खुशबू

2250
0
SHARE

IMG_20170310_210516

सुधीर मधुकर.दानापुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मह्त्वाकांझी योजना स्वच्छता अभियान के तहत रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा रेल में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रभावित हो कर एक लोको पायलट ने रेललाईन और कार्यालय के आसपास फैले गंदगियों को हटा कर फूलों का बगीचा बना कर एक मिशाल कायम किया है|इस काम को अंजाम दिया है दानापुर रेल मंडल स्थित टीआरएस विभाग में कार्यरत लोको पायलट संटर गोपाल पासवान ने, जो एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी भी है |

इन्होंने दानापुर स्टेशन रेललाईन से सटे क्रुलॉबी पास हमेशा गंदगी रहने वाले जगहों को साफ़-सफाई कर के फूलों का बगीचा बना दिया है | जो यात्रियों और कर्मचारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है | इस के पास से गुजरने वाले लोग एक पल रुके बिना आगे नहीं बढ़ते हैं | श्री गोपाल का कहना है कि इस फुलवारी में टायल्स से बने कुल 15 क्यारियों में 17 किस्मों के फूल डालिया ,पंजी,गुलदाबदी,मरदीना,आईटेनम,गजनियाँ,जेरेनियम के फूल लगा हुआ है |जो यात्रियों और कर्मचारियों के बीच अपनी खुशबू बिखेर कर सब का मनमोह ले रही है | श्री पासवान का कहना है कि इस में विभाग के वरीय अभियंता ( टीआरएस ) राजेश कुमार , मंडल अभियंता ( टीआरएस ) सपन दास एवं क्रुलॉबी प्रभारी शशिधर के साथ-साथ साथ में काम करने वाले सहयोगियों ने इसके लिए उत्साहित किया | मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा का कहना है कि इससे एक तो रेल लाईन और क्रुलॉबी के बीच जो गंदगी थी बिलकूल साफ़-सुथरा हो गया है, वहीं विपरीत परिस्थितियों और मानसिक तानाव के बीच काम करने वाले लोको पायलट जब ड्यूटी के लिए क्रुलॉबी में ऑन और ऑफ करने आते हैं तो इन फूलों की क्यारी पास आ फूलों की मुस्कराहट देख कर तनाव मुक्त हो जाते हैं | दैनिक यात्री संघ के सचिव मो.शोएब कुरैशी यात्री संजय कुमार, बिंदु कुमारी,राधिका आदि का कहना है यहाँ से जब भी गुजरते हैं तो फुलवारी में लगे फूलों का सौन्दर्य और खुशबू मन को मोह लेता है | भारतीय रेल में रेललाइनों के किनारे इस तरह का फूलों का बगीचा पहली बार देखने को मिला है | इस के लिए रेल कर्मचारी गोपाल पासवान की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है |

इस बगीचा में करीब 30 हजार खर्च हुआ है | इस में गोपाल पासवान ने अपने वेतन से करीब 23 हजार खर्च कर अपने सपनों को साकार किया है | वहीं इस कार्य में क्रुलॉबी के प्रभारी शशिधर ने भी कर्मचारियों के सहयोग से करीब 7 हजार राशि भी उपलब्ध कराया हैं |  श्री गोपाल का कहना है कि प्रयास होगा कि यह फूलों का बगीचा हमेशा फूलों से गुलजार रहे | फूलों की देखभाल के लिए प्रति माह एक हजार रूपये में रामनारायण प्रसाद माली को भी रखा गया है | रेलवे कर्मचारी के इस सोच और प्रयास के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी ने श्री पासवान को 4 हजार का पुरस्कार भी दिया हैं और इस का नाम रेल सप्ताह के मौके पर मिलने वाले जीएम अवार्ड के लिए भी भेजा गया है।

LEAVE A REPLY