बीएयू छात्रावास में रैगिंग,बाल छिला व नंगा करने की कोशिश

933
0
SHARE

img-20161204-wa0008

संवाददाता.रांची.रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्य्नालय के छात्रावास में रैगिंग का मामला सामने आया है. बीएयू के वानिकी संकाय में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने सीनियर छात्रों पर बीती रात रैगिंग करने का आरोप लगाया है.

कुछ सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों का बाल उस्तरा से छिलने और जबरन शराब पिलाने तथा अर्द्धनग्न करने की कोशिश का आरोप लगाया है.विवि और प्रशासन पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

LEAVE A REPLY