बाढ-राहत में लापरवाही पर अधिकारियों को तेजस्वी ने फटकारा

845
0
SHARE

14079655_1744102482509893_3907271163104555144_n

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बाढ राहत में लापरवाही करनेवाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि आप लोग संभल जाइए अन्यथा सब के सब नप जाएंगें.

आज उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर पहुँच कर चेचर,चेचर पश्चिम, रजासन, कंचनपुर आदि गाँवों मे जाकर विभिन्न राहत शिविरों का मुआयना किया और बाढ प्रभावित लोगों की समस्यायों को सुनकर, उस पर त्वरित कार्रवार्ई करने हेतु पदाधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ में राजद के प्रदेश महासचिव सह विधायक भोला यादव भी थे.

इससे पहले तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद के साथ हेलिकॉप्टर से भोजपुर व बक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बक्सर में बाढ़ राहत शिविर में कुव्यवस्था को देखकर तेजस्वी भड़क गए. वहां अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपलोग संभल जाइए. थोड़ी भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए नहीं तो सब के सब नप जाऐंगे.

 

LEAVE A REPLY