बाढ़ की भयावह स्थिति से निपटने की क्या है तैयारी?

1496
0
SHARE

89db144b-8136-417e-a6e8-304f8a48a10e

निशिकांत सिंह.पटना.नेपाल की तराई क्षेत्रों में भारी वर्षा से उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह उत्पन्न हो गई है. बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जिलो द्वारा तैयारी की गई है. वर्तमान में महानन्दा, बखरा, कंकई, परमार, कोसी एवं अन्य नदी में आई बाढ़ से राज्य के पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज जिला बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

राज्य में बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. निम्न नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं- बागमती-बेनिबाद (मुजफ्फरपुर) में (48सें 68में मी 49से 30), कोसी- बलतारा (खगड़िया) में 33से85 सेमी), कोसी- कुरसेला (कटिहार) में ( 30से 00 ।स् 30से19), महानन्दा- ढेंगरा घाट (पूर्णियां) में (35से65  37से 18) तथा झावा (कटिहार) में ( 31से40, 33णसे30) पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं गोपालगंज सूखा राहत वितरण का विवरण चुड़ा-1433 क्वीं, गुड़-240 क्वीं0, दियासलाई -74800 पैकेट, मोमवत्ती-3540 पैकेट, किरासन तेल-97580 ली0 पॉलिथिन शीट्स-8851 शीट्स एवं फूड पैकेट-520.

विदित हो कि बाढ़ के मद्देनजर विभिन्न जिलों की परिस्थतियों के अनुरूप् की गई प्रशासनिक कार्रवाईयों के तहत सुपौल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं दीदारगंज, पटना में एन0डी0आर0एफ0 की एक-एक टीमें तैयार गई थी, जबकि खगड़िया, सीतामढ़ी, पूर्णियां, भागलपुर, मधुबनी, मधेपुरा में एसडीआरएफ की एक-एक टीम बनाई गई. एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की दो-दो टीमें बिहटा, पटना में सुरक्षित रखी गई है.

बाढ़ग्रस्त अररिया जिले में राहत कार्य हेतु सुपौल जिला से 20 एनडीआरएफ जवानों को भेजा गया है. इसके अतिरिक्त बिहटा, पटना से एनडीआरएफ की एक स्पेशल टीम (40 जवान) भेजी गई है. साथ ही मधेपुरा से भी एसडीआरएफ की एक टीम (20 जवान) अररिया भेजी गई है। साथ ही भोजपुर एवं बक्सर से 25-25 सरकारी देशी नाव भी अररिया भेजा गये हैं.  पूर्णियां जिला में एसडीआरएफ की एक टीम पूर्व से प्रतिनियुक्त है. दरभंगा जिले से  एनडीआरएफ की एक टीम (45 जवान) पूर्णियां जिला में राहत एवं बचाव कार्य हेतु भेजा गया है. इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की एक विशेष टीम (65 जवान) बिहटा, पटना से पूर्णियाँ जिला में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजी गई है. साथ ही खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर जिला से 25-25 सरकारी देशी नाव पूर्णियाँ जिला को भेजा गया है.

बाढ़ग्रस्त किशनगंज जिले में बचाव एवं राहत कार्य हेतु पूर्णियां जिला से दो इन्फलेटेबल मोटरबोट के साथ एसडीआरएफ के 10 जवानों को एवं खगड़िया जिला से 4 इन्फलेटेबल मोटरबोट के साथ 20 एसडीआरएफ जवानों को भेजा गया है. इसके अतिरिक्त दरभंगा जिला से एनडीआरएफ के 20 जवानों को किशनगंज जिला भेजा गया है. साथ ही दरभंगा एवं लखीसराय जिले से 50 सरकारी देशी नाव भी भेजा गया है.एसडीआरएफ की एक टीम (20 जवान) मधुबनी से कटिहार भेजी गयी है.सीतामढ़ी जिला से एनडीआरएफ की टीम में से आधी टीम (20 जवान) पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) भेजी गई है.

मुजफ्फरपुर से एडीआरएफ की एक टीम (12 जवान) प0 चम्पारण (बेतिया) जिला में भेजा गया है। बिहटा (पटना) एवं दीदारगंज (पटना) से एनडीआरएफ की 1 – 1 टीम गोपालगंज भेजी गई है.15000 -15000 तैयार ड्राई फुड पैकेट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा जिला से पूर्णियां भेजा जा रहा है. ड्राई फुड पैकेट में 500 ग्राम सत्तु, 2 क्रि0ग्रा0 चूड़ा, 250 ग्राम चीनी, छोटा पैकेट नमक, मोमवत्ती, माचिस, एक टार्च, एवं पाउडर दूध को पैकेट रखे जाने का निदेश दिया गया है।पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं शिवहर से क्रमशः 5000, 3000, 4000, 3000 एवं 5000 कुल – 20000 पॉलीथीन शीट्स पूर्णियाँ जिला को भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY