ममता बनर्जी पहुंची पटना,कल बैठेगीं धरना पर

945
0
SHARE

download-4

संवाददाता.पटना.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गई हैं. नोटबंदी के खिलाफ कल पटना में धरना पर बैठेंगी.पटना हवाई ड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि वे पूरे देश में केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर लोगों को जागृत करेंगी.

ममता बैनर्जी के साथ पूर्व रेल मंत्री व राज्यसभा संसद मुकुल राय भाग लेंगे.ममता बनर्जी के धरना में शामिल होंगे जनाधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव.जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने घोषणा की है कि कल ममता बनर्जी के धरना में शामिल होंगे. पार्टी धरना को सफल बनाने में जुटी हुई है. जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने बताया कि सांसद श्री यादव दोपहर 12 बजे दिल्‍ली से पटना आएंगे और इसके बाद सीधे धरना स्‍थल गर्दनीबाग पहुंचेंगे. नोटबंदी के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी कल पटना के गर्दनीबाग में धरना देने वाली हैं. धरना को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं और धरना में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY