बालू माफिया लालू को करते हैं फंडिंग,शीघ्र होगा खुलासा-मोदी

844
0
SHARE

20429860_1614310568603344_5795645881059334734_n

अभिजीत पाण्डेय.पटना.एनडीए सरकार के बनते ही लालू-परिवार पर आफत टूट पड़ा है.जिस मिट्टी घोटाले से सुशील मोदी ने मुहिम की शुरूआत की थी उससे संबंधित फाईल मंगा ली गई है.साथ ही नया खुलासा करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बालू माफिया लालू-परिवार को फंडिंग करते हैं.

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में राज्य के कई हिस्से में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई.जेसीबी बरामद किए गए हैं.राजद विधायक भाई विरेन्द्र और उनके भतीजे को सरकार ने निशाने पर लिया है. मोदी ने कहा कि शीघ्र ही माफिया से राजद व लालू के संबंधों का खुलासा करूंगा.इससे संबंधित दस्तावेज सामने रखूंगा.

 

LEAVE A REPLY