बाहुबली व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का मुख्य शुटर गिरफ्तार

934
0
SHARE

raish_1464501650

संवाददाता.सिवान.खान ब्रदर के रूप में कुख्यात दो सगे भाईयों अयूब और रईस खान में से एसआईटी ने रईस को गिरफ्तार कर लिया. रईस शहाबुद्दीन के खास शुटरों में से एक है. पुलिस  ने इसे शनिवार को ही गिरफ्तार किया. इसके पास से एके47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए है. रईस के साथ अफताब मियां को भी गिरफ्तार किया गया है.

दोनों को सिसवन थाना के ग्यासपुर स्थित नीलमणी बागीचा से गिरफ्तार किया गया. रईस की तलाश सिवान के चर्चित पचरूखी के दवा व्यवसायी टिंकू के अपहरण व हत्या के मामले में थी. 50 हजार का इनामी रईस खान के विरूद्ध हत्या, लूट व अपहरण के दो दर्जन से ज्यादा मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है.

एसआईटी को गोपनीय सूचना मिली थी कि वह ग्यासपुर में देखा गया है. पुलिस अधीक्षक सौरभ साह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. एस पी ने कहा कि रईस कि गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा होगा.

LEAVE A REPLY