बाबा रामदेव ने लालू से मुलाकात के बाद कहा,धरोहर हैं लालू

823
0
SHARE

15267762_1344251672275903_5674043250659734074_n

संवाददाता.पटना.पतंजलि योग के रामदेव बाबा आज लालू प्रसाद के आवास पर जाकर मुलाकात की और उन्हें देश की राजनीति का धरोहर बताया. रामदेव बाबा पटना में अपने प्रौडक्ट के प्रचार-प्रसार के लिए आये थे. दोपहर में लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें योगा के कई टिप्स दिए तथा सेहत को दुरूस्त रखने के उपाय बताए.

पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद राजनीतिक धरोहर है. उन्हे स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. इसपर लालू प्रसाद ने कहा कि कुशल छेम पूछने के लिए धन्यवाद. आप हमारी इतनी चिंता करते है इसके लिए धन्यवाद.

रामदेव बाबा ने इस दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि यहां कोई रिश्तेदारी के लिए नहीं आये है. लालू की समधी बनने की बात महज अफवाह है. वे लालू जी के स्वास्थ्य के बारे में जानने आये है और कुशल छेम पूछने आये है.

LEAVE A REPLY