आधा दर्जन स्टेशनों पर लगा स्वचालित सेनेटाईजर मशीन

861
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में मंडल के डीआरएम सुनील कुमार की पहल और मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबन्धक आधार राज के प्रयास से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आधा दर्जन स्टेशनों पर स्वचालित सेनेटाईजर मशीन लगाया गया है |

इसकी जानकारी मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने देते हुए बताया है कि दानापुर रेल मंडल के सब से भीड़-भाड़ वाले पटना स्टेशन के बाद , दानापुर,राजेन्द्र नगर,पटना सिटी,पाटलिपुत्र,आरा और बक्सर स्टेशन पर सीएसआर योजना के तहत कृष्णा इंटरप्राइजेज की ओर से लगाया गया है | इस से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने मन मददगार साबित होगा |

LEAVE A REPLY