26 साल की उम्र में तेजस्वी करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए?-सुशील मोदी

806
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विट कर यह सवाल उठाया कि 26 साल की उम्र में तेजस्वी करोड़ों की 54सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए?

उन्होंने लिखा है कि  वर्ष 2017 में तीन केंद्रीय जांच एजेंसियों ने तत्कालीन महागठबंधन सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति रखने के आरोप में पूछताछ की थी।      दिल्ली-पटना के कई ठिकानों पर छापे मारने के बाद लालू परिवार की कुछ सम्पत्तियां जब्त भी की गईं।

उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव क्या प्रथम चरण के मतदान से पहले जनता को अपनी बेनामी सम्पत्ति संबंधी आरोपों का बिंदुवार जवाब देंगे?. लालू प्रसाद बतायें कि रघुनाथ झा ने करोड़ों रुपये मूल्य का मकान क्यों तेजस्वी के नाम लिख दिया था ? क्या यह सिर्फ संयोग था कि मकान लिखने के बाद उन्हें राजद कोटे से मंत्री बनाया गया?  राजद की नेता कांति सिंह तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव की कौन सी सेवा से इतनी प्रभावित हो गईं कि उन्होंने अपने पुत्र की बजाय लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों को कीमती दो-मंजिला मकान गिफ्ट कर दिया? क्या यह भी संयोग था कि मकान का दान करने के बाद  वे यूपीए सरकार में बनीं?  नौवीं पास तेजस्वी प्रसाद यादव बिना कोई नौकरी या  व्यवसाय किये 26 साल की उम्र में करोड़ों रुपये मूल्य की 54 सम्पत्ति के मालिक कैसे हो गए? क्या वे इसी “हुनर”से बिहार की बेरोजगारी दूर करेंगे?  पटना में 750 करोड़ रुपये की लागत से बिहार का जो सबसे बड़ा मॉल बन रहा था, उसके लिए पैसे कहां से जुटाये गए?

LEAVE A REPLY