हर हाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा-सुब्रह्मणयम स्वामी

864
0
SHARE

17499064_1468334576534278_4619509240952624780_n

संवाददाता.पटना.भारतीय नृत्य कला मंदिर में राम,राम मंदिर एवं हिन्दू पुनर्जागरण विषय पर आयोजित सभा में भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तानी मुसलमान अरब से नहीं आए,उनका और हमारा डीएनए एक है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुसाइड के मुड में है.इसलिए उसकी अंत्येष्टी की तैयारी कर रहें है.सुब्रह्मणयम स्वामी इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर हाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. इसके लिए मुस्लिमों की पहल हो तो ज्यादा अच्छा लगेगा.

सुब्रमण्यम स्वामी ने  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने राम मंदिर का ताला खुलवाया था. वह भी चाहते थे मंदिर बने.पूर्व प्रधानमंत्री  पी वी नरसिम्हा राव भी दिल से चाहते थे अयोध्या में बने राम मंदिर. स्पेन में मुस्लमानों ने चर्च तोड़कर मस्जिद बनाया, अरब में मस्जिद तोड़ कर बिल्डिंग बनती है,रोड बनता है और यहाँ हिंदुस्तान में एक मंदिर बनाने पर हंगामा करते हैं.सुब्रमण्यण स्वामी ने कहा कि कुछ दिन रूकिए मुलायम सिंह भी जय श्रीराम कहने लगेंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों हमे पूजा करने के लिए जगह दे हम उन्हें नमाज अदा करने के लिए जगह देंगे. लेकिन आज हिन्दुओं को मजबूर किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY