एम्स एवं आरएमआरआई में टीकाकरण की स्थिति की अश्विनी चौबे करेंगे समीक्षा

654
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पांच दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंच रहे हैं।5 दिवसीय यात्रा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे शुक्रवार की सुबह पटना पहुँचने के उपरांत बक्सर के लिए रवाना होंगे। सदर अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत बक्सर में आयोजित निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का निरीक्षण करेंगे।

शनिवार को श्री चौबे एम्स पटना में वरीय पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं सहित कोविड टीकाकरण कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान पटना में वरीय पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं सहित कोविड टीकाकरण कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।

शनिवार को ही वे राजकीय अतिथि गृह में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग बिहार, निदेशक एम्स-पटना, निदेशक राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक एवं सीजीएचएस के निदेशक अतिरिक्त निदेशक के साथ स्वास्थ्य सेवाओं सहित कोविड टीकाकरण कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।

श्री चौबे इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव (पथ निर्माण विभाग), बिहार महाप्रबंधक रेलवे, डीआरएम दानापुर, सीनियर डीसीएम दानापुर, मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) के साथ बक्सर संसदीय क्षेत्र, बक्सर क्षेत्र के रेलवे के विकास संबंधित योजनाओं एवं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से संबंधित बैठक करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY