संवाददाता.अरवल.अरवल जिला क्रिकेट संघ का चुनाव 26 अगस्त को होगा. यह जानकारी अरवल जिला क्रिकेट संघ के चुनाव अधिकारी शैलेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
यह चुनाव छह पदों के लिए होगा. श्री कुमार ने बताया की 22 अगस्त को नामांकन की तिथि, 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जाँच और 24 अगस्त को नाम वापसी के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. श्री कुमार ने बताया की अरवल जिला संघ के सभी निबंधित क्लबों के प्रतिनिधियों के द्वारा अरवल जिला क्रिकेट संघ के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और क्लब प्रतिनिधि का चुनाव किया जाना है. निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा मतपत्रों की गणना के बाद 26 अगस्त को चार बजे शाम में किया जायेगा.