अरूणाचल के पूर्व सीएम कलिखोपुल ने की आत्महत्या

862
0
SHARE

pul_1470722608

इटानगर.सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीएम पद से हटाऐ गए अरूणाचल के पूर्व सीएम कलिखोपुल ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार की रात सीएम हाऊस में उनकी शव घर में लटकी मिली. माना जा रहा है कि पद से हटाए जाने के बाद वो डिप्रेशन में आ गए थे इसलिए यह कदम उठा लिया.13 जुलाई को कलिखोपुल को मुख्यमंत्री पद छोड़नी पड़ी थी.

दिसंबर में नबाम तुकि सरकार से बगावत करके कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा अलग हो गया. पुल इसकी अगुआई कर रहे थे.19 फरवरी को कोलिखो पुल को गवर्नर ज्योतिप्रसाद राजखोवा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. पुल को भाजपा का सपोर्ट मिला था.उनके समर्थन में कांग्रेस के 19 बागी व भाजपा के 11 और दो निर्दलीय विधायक थे.

LEAVE A REPLY